भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस बार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 19 ओवर का खेल होने तक 132 रन ही बनाने दिए और 7 विकेट भी चटकाए।
गेंदबाजों के प्रर्दशन की बात करे तो भुवनेश्वर ने 3 ओवर डालते हुए 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वही खलील ने 4 ओवर के अपने खेमे में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने भी एस मैच में अपने नाम 1-1 विकेट किये।
लेकिन पिछले टी-20 में बेहद महेंगे साबित हुए क्रुणाल पांड्या ने भी इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और पिछले मैच में उनके एक ओवर में 3 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को इस बार आउट किया। क्रुणाल पांड्या ने अपने पिछले टी-20 मैच में 4 ओवर में बिना विकेट लिए 55 रन खाए थे और सोशल मीडिया में इसके लिए उनका बहुत माजाक बना। लेकिन इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में केवल 26 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
भारतीय टीम के कप्तान ने इस मैच मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया औऱ टॉस के वक्त उन्होनें कहा कि विकेट कई दिनों से कवर हैं और मैच में बारिश आने की संभावना भी हैं तो हम पिछले मैच की तरह चेस करेंगे हमनें पिछले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के कारण मिलने वाले स्कोर से हम 4 रन पीछे रह गए। हम दोबारा उन्ही 11 खिलाड़ियों के साथ टीम में उतरेंगे जो पिछले मैच में थे।
भारत की टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे हैं औऱ आज का खेले जाना वाला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया हैं। तो ऐसे में भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी करने के लिए अगला मैच जीतना बहुत जरुरी हैं। 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।