जब वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए आते है तो रिकॉर्ड अक्सर बन ही जाते है और ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद होता दिखा। विश्वकप के इतिहास में क्रिस गेल के नाम अब सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो गया है।
39 वर्षीय खिलाड़ी जो इस विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे उन्होने दक्षिण-अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पछाड़कर अपने नाम सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किया है। एबी डिविलियर्स के नाम विश्वकप के 23 मैचो में 37 छक्के थे और गेल ने कल के मैच में हसन अली की गेंद पर छक्का लगाते हुए इस रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है।
Chris Gayle has now hit more sixes than anyone in Cricket World Cup history! #CWC19 pic.twitter.com/j4SG3UCzBP
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
गेल के नाम अब 27 विश्वकप मैचो में 40 छक्के है और उन्होने कल अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए 34 गेंदो में 50 रन की पारी खेली थी।
सूची में तीसरे स्थान पर 46 मैचो में 31 छक्को के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है उनके पीछे न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज 34 मैचो में 29 छक्के लगाकर चौथे स्थान पर बने हुए है और पांचवे स्थान पर हर्शेल गिब्स 25 मैचो में 28 के साथ बने हुए है।
मैच की बात करे, तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज 106 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के गेदंबाजो पर हावी नजर आए है 13.4 ओवर में मैच खत्म कर दिया।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया औऱ उनका यह फैसला गेंदबाजो ने गलत साबित नही होने दिया। उनकी टीम से ओशेन थॉमस ने 4, जेसन होल्डर ने 3 और आंद्रे रसेल ने 2 विकेट लिए थे।