ज्यादातर फुटबॉलर को 30 साल के बाद खेलने में कई तकलीफे उठानी पढ़ती हैं, लेकिन इसमे जुवेंटस की तरफ से खेलने वाले स्टार फुटबॉलर रोनाल्डों ने 33 साल की उम्र में खुद को एक दम फिट बताया है।
फुटबॉल खिलाड़ी जो कि कुछ समय पहले अपने नए क्लब जुवेंटस से जुड़े हैं, वह उससे पहले रियल मैड्रिड की तरफ से 9 साल तक खेले थे। उन्होनें फुटबॉल के मैदान में अपने नाम सारे खिताब हासिल किए हैं, जो कि कुछ प्लेयर्स सपने में सोचते हैं।
जब वह मैदान में उतरते हैं तो विपक्षी टीम पहले ही दबाव में होती हैं और कैसे भी करके इस महान खिलाड़ी के खिलाफ कई रणनीति बनाती हैं। रोनाल्डो फील्ड में अपने पैरों के साथ- साथ अपने दिमाग को भी उसी तेज़ी से दौड़ाते हैं, जिस तेजी से वह गोल मारने के लिए दौड़ते हैं, इसलिए वह विश्व जगत के एक महान खिलाड़ी हैं। फरवरी में रोनाल्डों 34 साल के हो जाएंगे।
रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए खेलते हुए अब तक 9 गोल दागे हैं, जिसमें से उन्हें 3 बार मैन ऑफ दा मैच से नवाजा गया हैं। उन्होनें रियल मैड्रिड की तरफ से 438 मैचों में 450 गोल दागें थे, अबतक खेले गए 915 क्लब मैचों में 658 गोल दागे हैैं।
हाल ही में रोनाल्डों ने जेनोवा के खिलाफ जुवेंटस को बचा लिया था, और जब उन्हें सबसे ज्यादा जरुरत थी तो उन्होनें एपोली, मिलान और अन्य टीमों के खिलाफ गोल भी दागे थे। जुवेंटस के फैन उनकी इस शुरुआत से बहुत खुश हैं। एक स्टार खिलाड़ी होने के नाते रोनाल्डों को मुश्किल वक्त में अपनी टीम का साथ देना और टीम को हर मुश्किल परिस्थिति से निकालना आता हैं।
अगले साल फ़रवरी में 34 साल के होने वाले रोनाल्डों की फिटनस में अभी तक कोई कमी नहीं हैं और वह 33 साल की उम्र में भी स्ट्रांग टीमों के खिलाफ स्कोर कर रहे हैं, जो कि एक स्टार खिलाड़ी की अपनी अलग पहचान हैं।