पोटरे (पुर्तगाल), 6 जून (आईएएनएस)| करिश्माई फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शानदार हैट्रिक के दम पर पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 3-1 से हराकर नेशंस लीग फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नेशंस लीग फाइनल में रविवार को पुर्तगाल को नीदरलैंड्स या फिर इंग्लैंड से भिड़ना पड़ सकता है।
बुधवार को खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत में ही रोनाल्डो गोल करने में विफल रहे। लेकिन इसके बाद 24वें मिनट में उन्होंने फ्री किक पर गोल कर पुर्तगाल को 1-0 से आगे कर दिया। पुर्तगाल ने अपनी इस बढ़त को हाफ टाइम तक कायम रखा।
पांच बार के बैलन डी ओर से विजेता रोनाल्डो ने पिछले साल विश्व कप के बाद से पुर्तगाल के लिए एक भी गोल नहीं किया था।
हाफ टाइम के बाद रिकॉडरे रोड्रिग्यूज ने 56वें मिनट में पेनाल्टी पर गोलकर स्विट्जरलैंड को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
मैच के 63वें मिनट में पुर्तगाल के पेपे चोटिल हो गए और उनकी जगह जोस फोंटे को मैदान पर लाया गया।
इसके बाद निर्धारित समय से दो मिनट पहले ही रोनाल्डो ने अपने और टीम के लिए दूसरा गोल दागकर पुर्तगाल को 2-1 से आगे कर दिया।
मैच के अंतिम समय 90वें मिनट में भी रोनाल्डो ने एक और गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की और पुर्तगाल को 3-1 से जीत दिला दी।