Mon. Dec 23rd, 2024
    क्रिस्टियानो रोनाल्डो

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पूरे विश्व को चौंका दिया जब उन्होने चैंपियंस लीग फाइनल के बाद यह खुलासा किया कि वह रियल मैड्रिड में खुश नही हैं। लेकिन लोगो ने उनकी इस बात को गंभीरता से नही लिया क्योंकि उन्हे लगा कि यह उनकी वेतन बढ़ाने की यह एक रणनीति होगी। लेकिन विश्वकप खत्म होने के बाद रोनाल्डो ने कहा लोग उन्हे हल्के में ना ले। उसके बाद उन्होने घोषणी की थी कि वह इटालियन चैंपियन जुवेंटस से 100 मिलियन यूरो लेकर उनकी तरफ से खेलेंगे। यह 33 साल के इस खिलाड़ी के लिए एक बहुत बड़ी रकम थी।

    रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए खेलते हुए एक अद्भुत शुरुआत कि और सबको गलत साबित कर दिया। उन्होने जुवेंटस के लिए खेलते हुए अभी तक बहुत रिकॉर्ड तोड़े है, लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य जुवेंटस को एक बार फिर चैंपियन लीग जीतवाने का है, जुवेंटस की टीम इससे पहले 1995 में यह खिताब जीती थी। रोनाल्डो को नाकआउट मुकाबले में अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड के खिलाफ मैच खेलना पड़ सकता है। तो स्वाभाविक रुप से रोनाल्डो के सामने सवाल उठता है, जिसमें रोनाल्डो ने कहा था कि वह जुवेंटस के लिए अपना बेस्ट देंगे चाहे वह अपने पुराने क्लब रियल मैड्रिड के खिलाफ खेले है।

    रोनाल्डो ने कहा था ” मेरे लिए, सब सामान्य है, जो बीत गया वो बीत गया, अब मैं जुवेंटस के लिए जीतना चाहता हूं।”

    “अब मैं इस रंग की जर्सी को डिफेंड करुंगा औऱ शेष की गिनती नही करता, अगर मैं रियल मैड्रिड के खिलाफ खेंलूंगा तो मैं पूरा इंतजार करना चाहता हूं।”

    लेकिन यह राउंड-16 के दौर में असंभव है क्योंकि जुवेंटस अपना मैच एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ खेलेगी जबकि मौजूदा चैंपियन रियल मैड्रिड अजाक्स एम्स्टर्डम के खिलाफ अपना मैच खेलेगी।

    लेकिन इसमे कोई संदेह नही है कि रोनाल्डो उच्च-स्तरीय मैचो मे अपना पूरा योगदान देंगे। 1958 के बाद जुवेंटस की तरफ से रोनाल्डो पहले ऐसे खिलाड़ी बने है जिन्होने सबसे तेज 10 गोल लगाए है। वह इस समय चैंपियन लीग के इतिहास मे सबसे सफल स्करोर रहे है। रोनाल्डो पहले एेसे खिलाड़ी है जिन्होने चैंपियंस लीग में 100 गोल लगाए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *