Sat. Jan 11th, 2025
    sundaram ravi

    नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के सुंदरम रवि 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप के लिए चुने गए 22 मैच अधिकारियों का हिस्सा हैं।

    रवि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने अब तक 33 टेस्ट, 42 वनडे और 18 टी-20 मैचों में अम्पायरिंग की है।

    आईसीसी ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 22 सदस्यीय एक सूची जारी की है, जिसमें 16 अम्पायर और छह मैच रेफरी शामिल हैं।

    टूर्नामेंट का पहला मैच ओवल मैदान पर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच के अधिकारी तीन विश्व कप विजेता होंगे।

    डेविड बून इस मुकाबले में मैच रेफरी होंगे जबकि कुमार धर्मसेना और ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ऑन-फील्ड अम्पायर होंगे। पॉल राइफल थर्ड और जोएल विल्सन फोर्थ अम्पायर की भूमिका निभाएंगे।

    सबसे अनुभवी मैच रेफरी रंजन मदुगले का यह छठा जबकि क्रिस ब्रॉड और जेफ क्रो का चौथा विश्व कप होगा।

    अम्पायर अलीम दार अपने पांचवें विश्व कप में हिस्सा लेंगे। इयान गूल्ड का यह चौथा और आखिरी विश्व कप होगा। उन्होंने प्रतियोगिता के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है।

    सेमीफाइनल मैचों के लिए अधिकारियों की घोषणा लीग स्तर के खत्म होने और फाइनल के लिए अधिकारियों की घोषणा अंतिम-4 के खत्म होने के बाद होगी।

    मैच रेफरी : क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, एंडी पायक्रॉफ्ट, जेफ क्रो, रंजन मेडुगले, रिची रिचर्डसन।

    अम्पायर : अलीम दार, कुमार धर्मसेना, मराएस इरासमस, क्रिस गैफनी, इयान गूल्ड, रिचर्ड इलिंग्वर्थ, रिचर्ड केटलब्रोग, निगेल लॉन्ग, ब्रूस ऑक्सनफोर्ड, सुंदरम रवि, पॉल राइफल, रॉड टकर, जोएल विल्सन, माइकल गॉफ, रुचिरा पल्लियागुर्गे, पॉल विल्सन।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *