हाल ही में अनिल कुंबले के कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अगले कोच की खोज शुरू हो गयी है। अलग अलग नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में खेल समिति कई नामों पर चर्चा कर रहा है। उनमे से एक नाम रवि शास्त्री का भी है। जाहिर है की रवि शाष्त्री कप्तान कोहली की पहली पसंद हैं। ऐसे में रवि शाष्त्री के लिए रास्ता साफ़ नज़र आ रहा है।
आपको बता दें की भारतीय कोच के पद के लिए कई लोगो ने आवेदन किया था, जैसे वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत और डोडा गणेश आदि। खेल सूत्रों के मुताबिक, ‘इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को फायदा होने की उम्मीद है। पर ऐसा बहुत कुछ है जो अभी हमें नजर नहीं आ रहा है।’
सूत्रों की माने तो बी.सी.सी.आई. वेस्ट इंडीज दौरे के बाद नए कोच का नाम घोषित कर सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि बोर्ड मौजूदा आवेदकों की लिस्ट से बहुत ज्यादा खुश नहीं है इसलिए उसने यह फैसला लिया है। उन्होंने आगे कहा की ‘उदाहरण के लिए सहवाग को कोई कोचिंग अनुभव नहीं है और जहां तक तकनीक सिखाने का मामला है वह इसके लिए सही व्यक्ति नहीं होंगे। देखते हैं आगे क्या होता है।’
बी.सी.सी.आई. के एक बोर्ड सदष्य ने कहा की ‘भारतीय टीम को श्री लंका दौरे से पहले नया कोच मिल जाएगा। नए कोच का कार्यकाल जून 2019 में होने वाले क्रिकेट विश्व कप तक होगा।’