Sun. Sep 29th, 2024
    भारतीय क्रिकेट टीम

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारतीय टीम इस वक्त गेंदबाजी और फिल्डिंग में सर्वश्रेष्ठ टीम हैं लेकिन टीम बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ होने के करीब नही है।

    भारतीय टीम ने सोमवार 7 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। जिसके बाद टीम ऑस्ट्रलिया में सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है।

    विराट कोहली और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में एतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए विश्व भर से बधाईया भी मिली।

    क्रिकइंफो में जब चैपल से यह पूछा गया क्या हैं सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है, चैपल ने इसमें कहा, ” जहा तक मैंने टीम को देखा है मुझे टीम का तेज गेंदबाजी अतिक्रमण सर्वश्रेष्ठ लगता है, फिल्डिंग सर्वश्रेष्ठ लगती है लेकिन टीम बल्लेबाजी में सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम नही है। मैंने भारत में इससे पहले बहतर बल्लेबाजी संयोजन देखा है।”

    हालांकि भारतीय टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा चार टेस्ट मैचो की सीरीज में मैन ऑफ दा सीरीज चुने गए थे। वह सीरीज में सबसे अधिक रन मारने वाले खिलाड़ी थे। ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर भारत के गेंदबाजो ने टीम की बल्लेबाजी की साख रखी।

    चार टेस्ट मैच की सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजो ने 70 में से 50 विकेट अपने नाम किए।

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा ने 21.62 के संयुक्त औसत से विकेट चटकाए है। जबकी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज- मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पेट कमिंस ने इस सीरीज में 30 की औसत से विकेट चटकाए है।

    चैपल ने कहा कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाजो ने परस्थितियों का फायदा उठाते हुए अच्छी गेंदबाजी की।

    चैपल ने कहा “मेरा मानना है कि टीम इंडिया ने पूरी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की और हर बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑलआउट किया। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई पिचो में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो से ज्यादा स्विंग मिली है। मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजो का सीम स्थिति बहुत अच्छी थी।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *