Wed. Jun 26th, 2024
    गाँगुली विराट कोहली

    पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ द्वारा विराट कोहली की बतौर कप्तान क्षमताओं पर प्रश्न उठने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली के बचाव में आगे आते हुए कहा कि विराट कोहली एक कप्तान के रूप में खुद में सुधार लाएंगे।

    क्रिकेट विश्वकप 2003 में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुँचाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान का मानना है कि एक तरफ तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं, वहां तब तक कुछ भी कहना मुश्किल होगा जब तक मैदान पर गेंद फेंकी नहीं जाती।

    कोहली के बचाव में सौरव ने कहा कि, “यह विराट का पहला बड़ा दौरा है जो कि विदेशी धरती पर खेला जा रहा है, ऐसे में हमें चाहिए कि हम थोड़ा सब्र रखें और उन पर विश्वास बनाए रखें। इतनी जल्दी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।”

    सीरीज हारने के बाद टीम को जब चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में जोहानसबर्ग में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले गांगुली का यह बयान टीम का मनोबल बढ़ाने में सहायक साबित होगा।