Sun. Jan 19th, 2025
    विराट कोहली और रोहित शर्मा

    श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को कमान सौंपी जा सकती है। विराट कोहली को इस मैच में आराम देने की बात कही जा रही है। वहीँ उनकी अनुपस्थिति में टी-20 के लिए रोहित के अलावा कोई और कप्तान कैसे हो सकता है? रोहित का रिकॉर्ड टी-20 में काफी अच्छा है। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई थी।

    वर्तमान में टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली को टीम अधिकारी विश्राम देने की सोच रहे हैं। जाहिर है विराट काफी लम्बे समय से टीम का हिस्सा बने हुए हैं और ऐसे में वे लगातार पिछले 13 महीनों से खेल रहे हैं। इस साल के अंत में भारत को कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी हैं और उसके लिए कोहली का फिट रहना जरूरी है। ऐसे में यह संभव है कि विराट को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज में विश्राम दिया जाए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।