ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे और एक टी-20 की सीरीज खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीधे नसीहत देते हुए कहा कि अाने वाली सीरीज में अगर उन्होनें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उकसाया तो, इस चीज का उनको भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं।
साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस नें कहा भारतीय टीम जब इस साल जनवरी में हमारे खिलाफ सीरीज खेलने आयी थी तो हमनें कोहली को उकसाना गलत समझा और इससे हमें फायदा हुआ, और हमने भारतीय टीम को हराकर टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होनें टेस्ट सीरीज में 47.66 की औसत से (286) रन बनाए, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में यह किसी प्लेयर द्वारा सार्वधिक स्कोर था।
उनका कहना हैं कि हर टीम में 1-2 प्लेयर ऐसे होते हैं जो कि उकसाने के बाद बहुत अच्छा खेलते हैं उनमें से विराट कोहली भी एक हैं। उनसे उलझना टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस सीरीज में उनसे स्तर्क होकर खेलना चाहिए।
विराट कोहली की बैटिंग पर्फोर्मेंस की बात करे तो इस वक्त वह टेस्ट क्रिकट की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं, और इससे पहले खेले गए इंग्लैंड दौरे में उन्होनें 5 टेस्ट मैचों में 592 रन बनाए थे। विराट कोहली नें अबतक खेले गए 73 टेस्ट मैचों की 124 इनिंग में 54.58 की औसत से 6331 रन बनाए हैं।
डु प्लेसिस ने कहा साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रलियाई मैदान के अंदर और बाहर के व्यवहार में बहुत अंतर आया हैें और ऑस्ट्रेलियाई टीम अब खेल को एक नई संस्कृति के साथ खेल रहीं हैं।बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नें स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर को क्रिकेट से 1 साल के लिए बैन कर रखा हैं। बॉल टेंपरिंग में शामिल कैमरन बैनक्रॉफ्ट को भी 9 महीने के लिए बैन किया गया हैं।