Thu. Jan 16th, 2025

    कोहरे और बारिश की वजह से दिल्ली आ रही 12 ट्रेनें गुरुवार को दो से पांच घंटे देरी से चल रही हैं। मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस सबसे ज्यादा पांच घंटों की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि जबकि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4.15 घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.30 घंटे, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस तीन घंटे, डिब्रुगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे, भुनेश्वर-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 1.45 घन्टे, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2.15 घंटे, आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2.30 घंटे और रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 2.15 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *