कोलकाता, 30 मई (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसका निवल मुनाफा बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 362 फीसदी बढ़कर 6,024.23 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी का निवल मुनाफा 1,302.63 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका संचालन से प्राप्त राजस्व पिछले साल की समान अवधि से 7.5 फीसदी बढ़कर 28,546.26 करोड़ रुपये हो गया।
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कोल इंडिया का निवल मुनाफा 17,462.18 करोड़ रुपये रहा जबकि उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का निवल मुनाफा 7,038.44 करोड़ रुपये था।