Thu. Dec 19th, 2024
    srh vs kkr

    मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)| दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अब उस मुकाम पर आकर खड़ी है, जहां से प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उसे न केवल अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच को जीतना होगा, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच शनिवार को होने वाले मैच में हैदराबाद की हार की दुआ भी करनी होगी।

    कोलकाता और हैदराबाद ने लीग में अबतक 13-13 मैच खेले हैं। दोनों टीमों ने अबतक 6-6 मैच जीते हैं और 7-7 मैच हारे हैं। हालांकि बेहतर रनरेट के कारण हैदराबाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि कोलकाता पांचवें स्थान पर है।

    पूर्व चैंपियन हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब केवल बेंगलोर के खिलाफ बस एक जीत की जरूरत है, जबकि कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई के साथ होने वाले मैच को जीतने के साथ-साथ हैदराबाद की हार की दुआ भी करनी होगी।

    इस सीजन में अबतक तीन टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब केवल एक स्थान के लिए कोलकाता और हैदराबाद में टक्कर है।

    ग्रुप चरण में कोलकाता का यह अंतिम मैच है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से शिकस्त देकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

    पंजाब ने अपने घर में खेले गए इस मुकाबले में छह विकेट पर 183 रनों का स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने दो ओवर शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने शानदार 65 और क्रिस लिन ने 46 रनों की पारी खेली और अब टीम को उनसे मुंबई के खिलाफ भी ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी।

    इसके अलावा उसके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल से भी टीम को काफी उम्मीदें होगी। इस सीजन में कोलकाता की अबतक की जीत में रसेल का बल्ले और गेंद से बड़ा योगदान रहा है।

    रसेल ने 13 मैचों में अबतक 510 रन बनाए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजी में अबतक वह 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।

    दूसरी तरीफ पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी मुंबई इंडियंस तालिका में अपनी स्थिति मबजूत करना चाहेगी।

    मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर तक गए मैच को जीतकर प्लेऑफ में कदम रखा है।

    प्लेऑफ में पहुंचने के बाद टीम कोलकाता के साथ होने वाले मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

    दोनों टीमें इस सीजन में जब पिछली बार आमने-सामने हुई थी तो कोलकाता ने मुंबई को 34 रनों से मात दी थी। उस मैच में शुभमन गिल ने 76, क्रिस लिन ने 54 और आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। टीम को इनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

    टीमें (संभावित) :

    मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

    कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, के.सी. करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाईक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *