Thu. Feb 27th, 2025
    पुलिस

    कोलकाता, 1 अगस्त (आईएएनएस)| कोलकाता में एक सलून व स्पा में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं और दो थाई नागरिकों सहित तीन सेक्स वर्करों को बचाया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    पूर्व सूचना के आधार पर अधिकारियों ने बुधवार को 56 शरत बोस रोड पर ‘द थाई र्रिटीट’ पर छापेमारी की, जिसमें सैलून-सह-स्पा के रूप में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।

    कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “थाईलैंड के दो नागरिकों सहित तीन सेक्स वर्करों को बचाया गया है। दो उपभोक्ताओं धीरज लाल गांधी (76) व कोमल बेहटी (55) को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ मैनेजर पायल बनर्जी, उसके सहयोगी चंद्रानी मोंडेल व अफसर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *