Fri. Dec 27th, 2024
    beef food festival

    कोलकाता, 7 जून (आईएएनएस)| कोलकाता में आने वाले दिनों में होने जा रहे बीफ फूड फेस्टिवल को सुरक्षा करणों के चलते स्थगित करना पड़ा है। एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    इससे पहले 23 जून को मध्य कोलकाता के सुडर स्ट्रीट के एक कैफे में होने वाले ‘कोलकाता बीफ फेस्टिवल’ का नाम बदलकर ‘कोलकाता बीप फेस्टिवल’ कर दिया गया था।

    इवेंट कराने वाली कंपनी ने एक एक्सीडेंटल नोट में फेसबुक पर पोस्ट लिखा, “हमें डर है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए। चीजें अब हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। इन सभी कारणों के चलते ‘कोलकाता बीप फेस्टिवल’ को रद्द किया जाता है।”

    इवेंट मैनेजमेंट टीम ने आगे लिखा, “हमारी टीम के सदस्यों में से एक को कल 300 से अधिक कॉल आए, जिनमें कार्यक्रम को लेकर समर्थन से कहीं अधिक कॉल धमकी भरे रहे।”

    टीम के सदस्यों में से एक ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगातार कॉल आ रही हैं, इसके अलावा मुझे अपने सोशल मीडिया अकाउंट को भी निष्क्रिय करना पड़ा है। मुझे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों से फोन आए हैं।”

    उन्होंने दोहराया कि “घटना का राजनीति या धर्म से कोई लेना-देना नहीं था।”

    टेंडरलॉइन, बैक रिब्स और बोलोग्नी पास्ता से लेकर बर्गर तक कई प्रकार के बीफ की तैयारी के साथ फेस्टिवल का उद्देश्य अच्छे भोजन का जश्न मनाने का था।

    शुरू में आयोजकों ने सोचा था कि चुनाव के बाद फेस्टिवल की योजना बनाने से वे राजनीतिक तनाव से बच पाएंगे लेकिन इससे वह बच नहीं सके।

    पोस्ट में आगे कहा गया, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उन सभी अद्भुत लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते जो हमारी फूड फेस्टिवल में शामिल होने की योजना बना रहे थे।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *