कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क को टीम के कांट्रेक्ट से हटा दिया हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पैर की चोट के कारण आईपीएल सीजन-11 में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से एक भी मैच नहीं खेल पाये थे।
अगले साल मई के आखिरी से क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा इसलिए क्रिकेट ऑस्टेलिया ने इस बार अपने प्लेयर्स को आईपीएल खेलने की मंजूरी नहीं दी हैं। तो ऐसे मेे कोलकाता के तरफ से मिचेल स्टार्क, इस बार भी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएेंगे। इसी को मद्देनजर रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कांट्रेक्टर ने उनका कांट्रेक्ट हटा दिया हैं। सीजन-11 में कोलकाता ने स्टार्क को 9.4 करोड़ में खरीदा था।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 2015 में आईसीसी वर्ल्ड कप जीता था और वह अपने प्लेयर्स को आईपीएल में इसलिए नहीं खेलने देना चाहते क्योंकि वह वर्ल्ड कप से पहले सभी प्लेयर्स को फिट देखना चाहते हैं, और उन्हें भरपूर आराम देना चाहते हैं।
आईपीएल 2019 सीजन-12 की शुरुआत 29 मार्च से होगी और आखिरी मैच 19 मई को खेला जाएगा। आईपीएल खत्म होने के ठीक 11 दिन बाद 30 मई 2019 से वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। आईपीएल सीजन-12 के लिए बोली 16 दिसंबर को गोवा में लगाई जाएगी। इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजी उन विदेशी प्लेयर्स में पैसा लगाएगी, जो प्लेयर आईपीएल के मैचों को आखिरी तक खेलेंगे।
स्टार्क हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा थे, और उन्होनें इन 3 मैचों की सीरीज में केवल चार विकेट ही लिये। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 2-1 से कब्जा कर लिया हैं।
भारतीय टीम को भी इस महीने 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20, 4 टैस्ट मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। वर्ल्ड कप के नजरिये से देखे तो भारत को इस सीरीज के तीनों फार्मेंट में अच्छा प्रर्दर्शन करना होगा।