Thu. Dec 26th, 2024

    कोरोना का कहर अभी थमा भी नहीं था कि कोरोना के स्ट्रेन ने दस्तक दे दी। ब्रिटेन में कुछ लोग इसकी चपेट में आये जिसके बाद एहतियातन भारत को भी ब्रिटेन से आने व ब्रिटेन जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी। उसके बाद कुछ दिन पहले ब्रिटेन से भारत आये यात्रियों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था।

    डरने वाली बात ये है कि भारत में नये स्ट्रेन के 6 मरीजों की पुष्टि हुई है। अब इन छ: लोगों को आइसोलेट किया गया है और इनके संपर्क में आये बाकी लोगों की भी पहचान और जांच की जा रही है। इन 6 लोगों में दो हैदराबाद, तीन बेंगलुरू व एक पुणे से हैं। इनके संपर्क में आये बाकी लोगों को ढूंढकर अलग कमरे में आइसोलेट किया जा रहा है।

    कोरोना का नया स्ट्रेन कोरोना से ज्यादा घातक है। इसकी वजह से ही इससे ज्यादा लोग डरे हुये हैं। इसके फैलने की तेजी सामान्य कोरोना से ज्यादा तेज है। ये लोगों को ज्यादा जल्दी प्रभावित कर रहा है। कहा जा रहा है कि ये कोरोना से 70 फीसदी ज्यादा घातक है।

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ समय पहले ही नये वायरस के मद्देनजर गाइडलाइन्स जारी की थी। मंत्रालय ने नये वायरस से ज्यादा सतर्क रहने के लिए भी कहा था। इस वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी वैज्ञानिकों को भी नहीं है। हालांकि यह साफ है कि स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये वायरस ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन सकता है।

    कोरोना की वैक्सीन अभी किसी को नहीं मिली है। ऐसे में यदि कोरोना का स्ट्रेन आम लोगों तक पहुंच गया तो दिक्कत ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए अभी बेहतर यही होगा कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। यदि इसकी चपेट में कोई आम व्यक्ति आ गया तो उसके परिवार समेत और भी बहुत सारे लोगों को समस्या हो सकती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *