कोविड वैक्सीन को लेकर इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। वैक्सीन लगवाने के सिस्टम को परखने के लिये अगले हफ्ते से चार राज्यों में पूर्वाभ्यास शुरू हो सकता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात को पूर्वाभ्यास के लिये चुना है ताकि टीकाकरण के दौरान कोई कमी न आये और यदि आये भी तो उसका संभावित समाधान पहले ही खोज लिया जाये।
इस टेस्टिंग अभियान के तहत हर राज्य के दो जिलों में टीकाकरण केन्द्रों पर रिहर्सल होगा। रिहर्सल के दौरान टीकों के भंड़ारण, भीड़ के प्रबंधन, टीके की ढुलाई आदि की व्यवस्था को परखा जाने वाला है। इस पूरी प्रक्रिया को ड्राय रन का नाम दिया गया है। मंत्रालय इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। और तैयारियों से संबंधित एक जांच सूचि भी चारों राज्यों को भेजी जा चुकी है। इन चारों राज्यों में तैयारियों पर बारीक नजर रखी जायेगी।
हालांकि इस ड्राय रन की प्रक्रिया में किसी को वैक्सीन नहीं दी जायेगी। ये एक तरह से वैक्सीन देने का डैमो होगा। सरकार ने इसके लिये कोविन नाम का एप भी तैयार किया है। इस ऐप की सहायता से तैयारियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही ड्राय रन में वैक्सीन से संबंधित आंकड़े भी एकत्रित किये जायेंगे।
वैक्सीन आने के पहले चरण में तीस करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना है। इसके बाद आगे की योजना पर काम किया जायेगा। लेकिन ये स्तिथि साफ नहीं है कि पहले चरण में किस कंपनी की वैक्सीन का प्रयोग किया जायेगा। बीते दिन 23,067 नये कोरोना केस सामने आये हैं वहीं रिकवरी की दर 95.75 प्रतिशत हो गई है। बीते दिन 336 लोगों की मृत्यु करोना के कारण हुई। अब भारत में रोज औसतन 20,000 नये केस आने लगे हैं।