Fri. Dec 27th, 2024

    भारत का टीकाकरण अभियान 1 मई से एक बड़े पड़ाव की ओर बढ़ रहा है,जब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग भी कोरोना वायरस वैक्सीन के टीके के लिए पात्र  हो जाएंगे।

    इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रोजगार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है। दरअसल राहुल उस मीडिया रिपोर्ट के संदर्भ में बात कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि सरकार की तरफ से राज्यों पर कोरोना से जुड़े आंकड़े छिपाने का  आरोप लगा है। रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के वास्तविक आंकड़े और सरकारी आंकडें में करीब पांच गुना का अंतर है। रिपोर्ट में यूपी और गुजरात के आंकड़ों पर भी सवाल उठाया गया है।

    “महामारी ना सही, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया!” – राहुल गांधी 

    भारत में  हो मुफ्त टीकाकरण

    इससे पहले राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए कहा कि भारत को भाजपा के ‘सिस्टम’ का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए। राहुल गांधी और कांग्रेस पिछले कई हफ्तों से यह मांग कर रहे हैं कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाए। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोरोना वायरस  वैक्सीन कोविशील्ड का टीका राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में मिल रही है।

    उन्होंने ट्वीट किया, “चर्चा बहुत हो चुकी। देशवासियों को वैक्सीन मुफ्त मिलनी चाहिए- बात खत्म। मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का शिकार।”

    कई राज्यों ने मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की है 

    दूसरी तरफ, भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन टीका प्रति खुराक राज्यों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में  मिल रही है। वैसे, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली समेत कई राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि उनके यहां लोगों को मुफ्त में  कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

    By दीक्षा शर्मा

    गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से LLB छात्र

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *