Tue. Dec 24th, 2024

    आखिरकार आज साल 2020 का आखिरी दिन है। इस साल ने दुनिया के लगभग हर व्यक्ति को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया । कोरोना, प्राकृतिक आपदायें व बहुत सी अप्रिय घटनाऐं इस साल हुई। ऐसे में इस साल के खत्म होने का जश्न हर कोई मनाना चाहता है। आखिरकार ये साल खत्म होने को है, लेकिन साथ ही कोरोना का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में 31 दिसम्बर की रात दिल्ली वालों के लिए जश्न भरी शायद ना हो पाए। दिल्ली में 2 दिन के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

     कोरोना के आए दिन बढ़ते मरीजों और कोरोना के नए स्ट्रेन की बढ़ती संख्या को देखकर यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस ये नियम लागू कर  चुकी है और इसके लिए पूरी मुस्तैदी से तैयार भी है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। सार्वजनिक स्थलों पर 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो पाएंगे। सार्वजनिक  स्थानों पर कोई समारोह नही हो पाएगा।

    दिल्ली मैट्रो भी ने भी नए साल के लिये कमर कस ली है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, जो मेट्रो का सबसे व्यस्ततम स्टेशन माना जाता है, उस पर भी निकासी की सुविधा बंद रहेगी । हालांकि प्रवेश किया जा सकता है। ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो और लोगों को संक्रमण न हो इसके चलते यह फैसला लिया जाना जरूरी था।

     दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई अन्य राज्यों में भी इस तरह की सख्ताई लगाई  गई है । बेंगलुरु में भी 31 दिसम्बर की शाम 6:00 बजे से 1 जनवरी सुबह 6:00 बजे तक धारा 144 लगी रहेगी। पंजाब समेत देश के कई अन्य राज्यों में भी सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी रहने वाली है।  ट्रैफिक पुलिस व सामान्य  पुलिसकर्मी भी दिल्ली की प्रमुख भीड़भाड़ वाली जगहों पर तैनात रहेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *