ऑस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीते शुक्रवार को मॉरिसन ने सिडनी में एक स्कूल की ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लिया था । इस समारोह में लगभग 1000 लोगों के शामिल होने का दावा है । जबकि समारोह के बाद वें दो बार RT-PCR नेगेटिव पायें गयें थे । हालाँकि उनके विभाग के लोगों ने ये पुष्टि की है कि PM को कोरोना किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही हुआ हैं।
दूसरी ओर इटली की सरकार ने कोरोना महामारी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए स्टेट इमरजेंसी 3 महीने और बढ़ा दी हैं। यह इमरजेंसी 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। इटली में कोरोना महामारी फैलने से इटली की सरकार ने जनवरी 2020 को स्टेट इमरजेंसी लागू की थी ।
वहीं दूसरी ओर अमेरिका में अब तक कोरोना महामारी से 8 लाख लोगों की मौतें हो गयीं हैं। ओमीक्रॉन को लेकर WHO ने विश्व भर में चेतावनी जारी की है । WHO ने बताया कि यह कोरोना महामारी का ओमीक्रॉन वैरिएंट 77 देशों में अपने पैर पसार चुका है । यह ओमीक्रॉन वैरिएंट दुनियाभर में भयंकर तरीके से अपनी जड़ें मज़बूत कर रहा है ।