Tue. Dec 24th, 2024

    कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से भारत में मौत का आंकड़ा बुधवार को बढ़कर 1007 हो गया, जब पिछले 24 घंटों में 73 मौतें हुई थीं। सरकार द्वारा हाल ही में एक महीने से अधिक समय से जारी तालाबंदी के तहत प्रतिबंधों में ढील देने की कोशिश की गयी थी।

    देश में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 31,332 तक पहुंच गई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में सुबह 8 बजे दिखाया गया, जिसमें 1897 नए मामले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के डैशबोर्ड में दिखाया गया है कि 827 लोगों के ठीक होने के बाद रिकवरी की दर बढ़कर 24.55% हो गई।

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया है कि देश के कुछ हिस्सों में 3 मई को तालाबंदी जारी रह सकती है, जो महामारी से प्रभावित क्षेत्रों के रूप में सबसे ज्यादा प्रभावित है।

    देशभर में जारी सख्त बंद के चलते अधिकतर लोग घरों में बंद हैं लेकिन इसे बावजूद महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।

    महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोनावायरस के कुल 11,196 मामले हैं, जिसमें से 400 लोगों की मौत हो चुकी है और करीबन 1388 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। गुजरात की यदि बात करें तो यहाँ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4359 है, जिसमें से 181 लोगों की मौत हो चुकी है।

    इन दोनों राज्यों में क्रमश 8.3 दिन और 8.8 दिन में संक्रमित लोगों की संख्या दुगुनी हो रही है। पुरे देश की यदि बात करें तो जहाँ इस महीनें के शुरुआत में हर 4 दिन में मामले दुगुने हो रहे थे, इस समय यह बढ़कर 10.8 दिन हो गया है।

    राजधानी दिल्ली की यदि बात करें तो यहाँ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4446 है लेकिन सिर्फ 54 लोगों की यहाँ मौत हुई है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *