Mon. Dec 23rd, 2024
    अमेरिकी रक्षा सचिव

    अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र परिषद में उत्तर कोरिया के ऊपर तेल प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब अमेरिकी रक्षा मंत्री ने उत्तर कोरिया के साथ युद्ध होने के संकेत दिए है। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप पर तूफानों के बादल इकट्ठे हो रहे है। साथ ही अपने अमेरिकी सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार होने के लिए भी कहा।

    मैटिस ने 82 वें एयरबोर्न डिवीजन के हॉल ऑफ हीरोज में मौजूद सैनिकों को कहा कि मेरे युवा सैनिकों, हो सकता है कि हमारे राजनियक उत्तर कोरिया अधिकारी से बात करे, लेकिन आप आगे बढ़ने के लिए तैयार रहे। जिम मैटिस का संकेत सीधे तौर पर अपने सैनिकों को भविष्य में होने वाले उत्तर कोरिया के साथ युद्ध के लिए तैयार करना है।

    जिम मैटिस ने अमेरिकी सैनिकों से कहा कि आप लोग युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार रहे। युद्ध के लिए तैयार होने का आह्वान करने के साथ ही अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि युद्ध को रोकने का सर्वोतम अवसर कूटनीतिक रास्ता ही है।

    उत्तर कोरिया पर लगाया है नया प्रतिबंध

    जिम मैटिस का ये बयान तब आया है जब अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए है। उत्तर कोरिया पर तेल प्रतिबंध लगाने के साथ ही दो साल के भीतर तक विदेशों में काम करने वाले सभी उत्तर कोरियाई नागरिकों को वापसे से अपने देश भेजने का भी प्रस्ताव शामिल है। इसके लिए अमेरिका ने चीन के साथ मिलकर उत्तर कोरिया पर ये प्रतिबंध लगाया है।

    इन प्रतिबंधों की वजह से करीब 90 प्रतिशत तक उत्तर कोरिया को तेल आपूर्ति रूक जाएगी। जिस वजह से वो अपने परमाणु हथियार कार्यक्रमों का परीक्षण नहीं कर पाएगा।

    जिम मैटिस ने सैनिकों से बातचीत के दौरान बताया कि मौजूदा हालातों में उत्तर कोरिया के साथ आशावाद रहने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। वहीं उत्तर कोरिया शासन किम जोंग-उन के बारे में भी जिम मैटिस ने टिप्पणी की है।