Tue. Dec 24th, 2024

    विषय-सूचि

    कोरटाना क्या है? (what is cortana in hindi)

    कोरटाना माइक्रोसॉफ़्ट का वर्चुअल डिजिटल असिस्टेंट है जो की विंडोज लैपटाप, पीसी, फोन और टैब्लेटस में होता है। वर्चुअल असिस्टेंट का मतलब है की जिससे हम बोल कर काम करवा सकें जैसे की हमने बोला ‘कोरटाना गैलरी खोलो’ तो वह खोल देगा।

    इस तरह से बोलकर काम करने वाले सॉफ्टवेयर को हम वर्चुअल डिजिटल असिस्टेंट बोलते हैं। इसी तरह से गूगल के फोनों में गूगल असिस्टेंट और एपल के फोनों में सिरी होता है।

    कोरटाना क्या कर सकता है? (what can cortana do in hindi)

    कोरटाना में बहुत सारे फीचरस होते हैं। इसमे एक डिफ़ाल्ट फीचर जो की यह शुरू में दिखाता है वह यह है की यह खबरें और मौसम का हाल बताता है जो की पहली चीज़ आप इसमे देखेंगे कोरटाना चलते ही। कोरटाना को हम एनसाइक्लोपीडिया, डिक्शनरी आदि कुछ भी बना सकते हैं। जैसे की हमने यह लिखा और बोला की कोरटाना ‘play music pallo latke’ तो वह फटा फट सर्च करके पल्लो लटके गाने को चला देगा। इस तरह से यह हमारे कामों को और आसान बनाता है और आसानी से करने में मदद करता है।

    यदि हमे किसी चीज़ के बारे में विस्तार में चाहिए जैसे की हमने लिखा या फिर बोला कोरटाना ‘shy’ से मिलते झूलते शब्द ढूंढ़ो फिर इसको भी वो फटा फट सर्च करके इसका उत्तर दे देगा। इसके लिए वो बिंग का सर्च इंजिन इस्तेमाल करता है क्योंकि फैक्चुयल टाइप के प्रशनों के लिए यह बिंग इस्तेमाल करता है। यदि कोरटाना किसी उत्तर के बारे में पूरा पक्का नहीं है तो फिर वह आपके पसंदीदा ब्राउज़र को खोल देगा उत्तरो के साथ जिससे आप अपने हिसाब से उत्तर खोज पाएंगे।

    कोरटाना पर्सनल उत्तर भी देता है जैसे की हमने पूछा ‘आज का मौसम कैसा है?’ या फिर ‘दिल्ली जाने में कितना समय लगेगा? इसका उत्तर भी वह आसानी से दे पाएगा। पर इसके लिए वो आपकी लोकेशन को ट्रैक करेगा फिर इसका जवाब आसानी से दे देगा। अगर हम कोरटाना को अपने कांटैक्ट, कलेंडर, ईमेल, मैसेज आदि को एक्सैस करने देंगे तो वो आपको एप्पोइंटमेंट, बर्थड़े, और बाकी के डाटा के बारे मे टाइम टाइम पर याद दिला देगा।

    कोरटाना को हम अपने डाटा की फ़ाइलो को सॉर्ट करने के लिए भी बोल सकते हैं। जैसे की हमने बोला ‘मुझे मेरी फोटो दिखायें’. तो इस तरह से कोरटाना आपकी फ़ाइलों को सॉर्ट कर देगा। आपको कभी भी इस तरह के एक्सपरिमेंट करने से घबराना नहीं चाहिए बल्कि इस तरह के एक्सपरिमेंट करते रहिए जिससे की यह आसानी से उपयोग हो सके।

    कोरटाना का सेट उप कैसे करें? (how to set up cortana in hindi)

    कोरटाना का इस्तेमाल

    सर्च बार में टाइप करे कोरटाना सेटिंगस उसमे पहला रिज़ल्ट आयेगा कोरटाना और सर्च सेटिंग उसमे क्लिक करें। इसमें बहुत तरह के ऑप्शनस होते हैं पर हमे सबसे पहले वॉइस कंट्रोल को एक्टिवेट करना चाहिए। इसके लिए आपको “हे कोरटाना” बोलना होगा, जिससे यह आपकी आवाज को पहचान जाएगा।

    आप कोरटाना को टर्न ऑफ बटन से बंद भी कर सकते हैं। इससे आपकी बैटरी की भी काफी बचत होगी।

    कोरटाना टास्क बार में रहता है या तो पूरे साइज़ के टास्क बार में जिसमे की हम डाइरैक्ट टाइप कर सकते हैं या फिर एक सिम्पल बटन की तरह रहता है जिसपे क्लिक करके हम बोलकर या फिर लिख कर कोई भी काम कर सकते हैं। हम हिडन को भी सिलैक्ट कर सकते हैं जिससे की कोरटाना पूरी तरह से छुप जाएगा। उसके बाद भी हम सर्च बार में सर्च कर सकते हैं उसके लिए हमे विंडोज बटन + S करना होगा तो स्टार्ट मेनु खुलेगा और हम उसे चला पाएंगे।

    कोरटाना से कैसे बात करें? (how to talk to cortana in hindi)

    बहुत तरीकों से हम कोरटाना से संचार कर सकते हैं। आप अपनी दुविधा या जो भी कोई दिक्कत हो उसे हम कोरटाना के सर्च बार में टाइप करके पूछ सकते हैं और समझ सकते हैं की कैसे हम उस परेशानी को हल कर सकते हैं। हम अपने माइक्रोफोन के इस्तेमाल से कोरटाना इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही हम अपनी सामान्य आवाज़ में बोलेंगे कोरटाना उस चीज़ को सर्च करेगा और चला देगा।

    जो भी हम कहेंगे उसका कोरटाना उत्तर भी दे सकता है इसलिए हमे उसे ध्यान से सुनना भी चाहिए की वह क्या कह रहा है। जैसे की आपने उसे बोला की कोरटाना कलेंडर मे एक डॉक्टर का एप्पोइंटमेंट लिखो तो फिर वह कब, कहाँ, कैसे और कब तक यह सब पूछेगा तो इसलिए हमे ध्यान से सुनना पड़ता है की वो क्या रिप्लाइ कर रहा है।

    कोरटाना का होम बटन भी होता है जिसको चलाते ही वह हमे न्यूज़ और मौसम का हाल आदि बताता है जैसा की कोरटाना को लगता है की आपको यह पसंद आ सकता है उसी प्रकार की चीजों को कोरटाना उस वक़्त चला देता है। हमे क्या दिखाना है क्या नहीं उसको भी हम नोटेबूक सेक्शन में जाकर सेट कर सकते हैं।

    कोरटाना आपके बारे में कैसे समझता है? (how does cortana know about you in hindi)

    कोरटाना आपके बारे में आपके माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट से समझ पाता है। यह वही अकाउंट है जिसको हम विंडोज 10 में लाग इन करने में काम मे लेते हैं। यह अकाउंट कुछ इस तरह होता है आपका नाम@outlook.com. उसी अकाउंट से कोरटाना आपकी उम्र, नाम आदि को पढ़ लेता है।

    आपको अपने माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट से लोग इन करना पड़ेगा अगर आप अपने लैपटाप, पीसी, फोन, या फिर टैब्लेट में कोरटाना चलाना चाहते हैं, और कोरटाना को जितना आप इस्तेमाल करेंगे उतना ही वह आपके बारे में सीख पाएगा।

    कोरटाना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव को आप नीचे कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं।

    3 thoughts on “कोरटाना क्या है? जानकारी, परिभाषा”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *