(आईएएनएस)| एडेनॉर लियोनाद्रो बाच्ची जिन्हें लोग टिटे नाम से जानते हैं, कोपा अमेरिका के बाद भी ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच बने रहेंगे। ब्राजील को रविवार को पेरू के साथ कोपा अमेरिका का फाइनल खेलना है लेकिन इस मैच का परिणाम चाहें जो भी हो, टिटे का ब्राजीली टीम का कोच बने रहना तय है।
स्थानीय मीडिया ने खबर दी थी कि टिटे कोपा अमेरिका के बाद ब्राजीली टीम का साथ छोड़ देंगे लेकिन ब्राजीली फुटबाल परिसंघ ने इस अटकलों पर यह करते हुए विराम लगा दिया है कि टिटे कहीं नहीं जा रहे हैं और वह टीम के साथ बने रहेंगे।
सीबीएफ ने एक बयान में कहा, “ब्राजीली फुटबाल परिसंघ को ब्राजीली राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ जुड़े कोचिंग स्टाफ पर भरोसा है और इसी कारण उसने फैसला किया है कि इनके कार्यकाल को अभी पूर्णकालिक तौर पर बहाल रखा जाएगा।”
टिटे ने 2016 कोपा अमेरिका मे टीम को मिली हार के बाद ब्राजीली टीम की कमान सम्भाली थी।