लम्पर्द

लंदन, 4 जुलाई (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब-चेल्सी ने अपने पूर्व मिडफील्डर फ्रांक लैम्पार्ड को तीन साल के लिए अपना कोच नियुक्त कर दिया है। लैम्पार्ड इस पद पर मौरिजियो सारी का स्थान लेंगे, जिन्होंने युवेंतस का कोच बनने के लिए बीते महीने चेल्सी का साथ छोड़ दिया था।

लैम्पार्ड ने चेल्सी वेबसाइट पर कहा, “मुख्य कोच के तौर पर चेल्सी लौटकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। हर कोई क्लब के साथ मेरे प्यार भरे रिश्ते को जानता है। मैंने इस क्लब के साथ बेहतरीन पल बिताए हैं और अब नई भूमिका में मेरा प्रथम लक्ष्य नए सीजन के लिए टीम को तैयार करना है। मैं यहां कठिन मेहनत के लिए आया हूं और क्लब को अपेक्षित सफलता दिलाना चाहता हूं।”

चेल्सी के निदेशक मारिना ग्रैनोवस्कीया ने भी लैम्पार्ड की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है।

लैम्पार्ड ने एक खिलाड़ी के तौर पर चेल्सी के साथ 13 साल बिताए हैं। 41 साल के लैम्पार्ड ने चेल्सी के लिए कुल 648 मैच खेले। साल 2014 में वह स्टैमफोर्ड ब्रिज से रवाना हुए थे। उससे पहले क्लब के साथ लैम्पार्ड ने तीन प्रीमियर लीग, चार एफए कप, दो लीग कप, एक यूरोपा लीग और एक चैम्पियंस लीग खिताब जीता था।

लैम्पार्ड ने इंग्लैंड के लिए कुल 106 मैच खेले और 29 गोल किए। फरवरी 2017 में वह इंटरनेशनल फुटबाल से रिटायर हुए थे।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *