Wed. Jan 8th, 2025
    कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की पहली कमाई जानकर हो जायेंगे हैरान, पढ़िए पूरी खबर

    कपिल शर्मा को यूँ ही देश का कॉमेडी किंग नहीं कहा जाता। उन्होंने बहुत मेहनत कर और लोगो को हंसा हंसा कर ये मुकाम हासिल किया है। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ भारतीय टेलीविज़न का सबसे देखे जाने वाला रियलिटी शो जो हमेशा बाकि डेली सोप के साथ टीआरपी की सूची में शीर्ष 5 में अपनी जगह बनाता है। शो का दूसरा सीजन पिछले साल दिसंबर में शुरू हुआ था और शो में अबतक रणवीर सिंह, सारा अली खान, आलिया भट्ट, कपिल देव, सलमान खान, अक्षय कुमार समेत कई सितारें नज़र आ चुके हैं।

    शो के हालिया एपिसोड में जब सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह अपनी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ के प्रचार के लिए आये थे तब कपिल ने अपनी पहली कमाई बताकर सबको हैरान कर दिया था। कपिल ने खुलासा किया कि उनकी पहली कमाई मात्र 1500 रूपये थी। नवीनतम खबरों के अनुसार, कॉमेडी शो में मौका मिलने से पहले कपिल एक प्रिंटिंग मिल में काम करते थे जिसकी फैब्रिक में विशेषता थी।

    Related image

    अर्चना पुरन सिंह ने तुरंत जवाब देते हुए कपिल को चिढ़ाया कि अब वह नोट छाप रहे हैं। लोकप्रिय रैपर बादशाह जिन्होंने ‘पागल’, ‘शहर की लड़की’ जैसे गाने किये हैं, उन्होंने बताया कि अपने पहले रैप गीत के लिए उन्हें 300 रूपये मिले थे।

    अब व्यक्तिगत ज़िन्दगी की बात की जाये तो, कपिल इन दिनों अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के कनाडा में हैं। दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और इसलिए अपना बेबीमून मनाने वहां पहुंचे हैं। कपिल ने निकलने से पहले, बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह बहुत खुश हैं और वह इस समय केवल अपनी पत्नी का ध्यान रखने के बारे में सोच रहे हैं।

    https://www.instagram.com/tv/B0sk-5qlGv8/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *