स्टैंड अप कॉमेडी के नाम पर भद्दे मजाक करना आम बात है। अमूमन हम इसको आम घटना या हंसी मजाक का मुद्दा ही समझते हैं। लेकिन यदि कॉमेडी के नाम पर धर्म व देवी देवताओं पर बेहूदा टिप्पणी की जाए या देश के प्रधानमंत्री या समकक्ष पद के व्यक्ति के नाम पर अभद्रता की जाए तो जाहिर है ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिये। कुछ ऐसा ही वाकिया हुआ कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के साथ। जिसके बाद उनको पिटाई का सामना करना पड़ा।
दरअसल मुनव्वर फारुकी स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। उनकी ज्यादातर वीडियो में हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया जाता है। मजाक इतना ज्यादा अभद्र होता है कि परिवार के सामने बैठकर नहीं देखा जा सकता। बहुत बार उनको अरेस्ट करने की मांग सोशल मीडिया पर उठती रहती है। लेकिन वे माफी का वीडियो जारी कर के बच जाते हैं। बहुत बार उन्होंने गोधरा कांड में मारे गए लोगों का भी मजाक बनाया। लेकिन इस बार उनको गंदा मजाक करना भारी पड़ गया।
मुनव्वर फारुकी इंदौर के 56 दुकान क्षेत्र के मुनरो कैफे में शो कर रहे थे। वहां उन्होंने हिंदू देवी देवताओं पर बेहूदा टिप्पणी की, साथ ही गृह मंत्री अमित शाह पर भी मजाक किया। इसके बाद वहां मौजूद हिंदुवादी संगठनों ने उन्हें तो पीटा ही, साथ ही साथ कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर को भी थाने ले जाकर शिकायत की गई। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर ने उसे इस कार्यक्रम की जानकारी होने से साफ इन्कार कर दिया है।
संगठन का आरोप है कि यहां वयस्कों के स्तर का मजाक चल रहा था जबकि कार्यक्रम में छोटे बच्चे भी मौजूद थे। साथ ही कॉमेडियन के द्वारा किया गया मजाक भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है। हिंदुवादी संगठन ने इस कार्यक्रम की वीडियो भी बनाई है जो आगे जांच व कार्यवाही का आधार बनेगी।