नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु हवाईअड्डों को पट्टे पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से कहा कि हवाईअड्डों को सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को पट्टे पर दिया जाएगा जिससे उनका वार्षिक लाभ 10 गुना बढ़ जाएगा।