Sun. Jan 12th, 2025
    कैटरीना कैफ ने जताई रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ के साथ इस तरह की फिल्में करने में दिलचस्पी

    कैटरीना कैफ ने अपने बॉलीवुड करियर में कई बड़े से बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है, चाहे वो सलमान खान हो, शाहरुख़ खा, आमिर खान या ऋतिक रोशन, लेकिन फिर भी अभिनेत्री का कहना है कि बॉलीवुड में अभी ऐसे कई अभिनेता हैं जिनके साथ वह काम करना चाहती हैं।

    अभिनेत्री हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में नज़र आई थी जहाँ उन्होंने अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िन्दगी के बारे में खुलकर बातें की। उस दौरान, उन्होंने ये भी बताया कि वह भविष्य में किन किन अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह रणवीर सिंह के साथ क्रेजी और फन फिल्म करना पसंद करेंगी जबकि टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन फिल्म करना चाहती हैं।

    Related image

    उन्हें ये भी लगता है कि दोनों देखने में बहुत अच्छे लगते हैं। उनका मानना है कि टाइगर और उन्हें साथ में एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए जबकि रणवीर के साथ, वह पागलपन और निराले कंटेंट वाली फिल्म करना चाहती हैं।

    काम की बात की जाये तो, अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ के प्रचार में व्यस्त हैं। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्दशित फिल्म में सलमान खान, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही, सोनाली कुलकर्णी और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है।

    इसके अलावा, कैट ने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी साइन कर ली है। फिल्म में उनकी और अक्षय कुमार की जोड़ी लगभग एक दशक बाद बड़े परदे पर नज़र आएगी।

    वही रणवीर की बात की जाये तो, वह हाल ही में अपनी फिल्म ’83’ की टीम के साथ लन्दन रवाना हुए हैं। कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म में वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूरक कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं।
    वही टाइगर की हाल ही में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ रिलीज़ हुई है।
    Image result for टाइगर श्रॉफ

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *