Thu. Jan 23rd, 2025
    कैटरीना कैफ

    नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)| उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जीरो’ और सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आईं कैटरीना कैफ इन दोनों सुपरस्टार पर और इन फिल्मों के प्लॉट पर भारी पड़ती दिखाई दी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अभिनेत्री ने अभिनय में शीर्ष पर जगह बनाने के लिए काफी लंबा सफर तय किया है।

    हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआती दिनों में कटरीना अपने अभिनय के तरीके और ब्रिटिश लहजे की वजह से काफी आलोचना की शिकार हुई थीं। लेकिन, बीतते सालों के साथ उन्होंने यह साबित किया कि वह बेहतर अभिनय व बेहतर नृत्य कर सकती हैं।

    katrina kaif

    फिल्म ‘भारत’ में कटरीना के किरदार कुमुद रैना को काफी सराहना मिली है।

    व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने आईएएनएस को बताया कि, “कटरीना असाधारण है। अपने बोलने के लहजे को सुधारने को लेकर की गई उनकी कड़ी मेहनत फिल्म ‘भारत’ में साफ नजर आई। फिल्म में पुराने जमाने के दृश्यों के दौरान अभिनेत्री ने अपने लहजे के साथ अपनी गति को अच्छे से संभाला। वह इस फिल्म में ऐसी दिखी हैं जैसी इससे पहले कभी भी नहीं दिखीं। ‘भारत’ में वह कल्पना से परे रहीं।”

    SALMAN-KATRINA

    ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘टाईगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले जफर ने कटरीना को लेकर कहा कि वह अभिनेत्री के तौर पर ‘निखर’ गई हैं।

    जफर ने आईएएनएस को बताया, “वह हमेशा से एक बड़ी स्टार रही हैं, लेकिन इस बार वह एक अभिनेत्री के तौर पर निखर कर सामने आई हैं। लोग उन पर काफी भरोसा दिखा रहे हैं। लोगों ने कटरीना के लिए कई किरदार गढ़े और मेरे ख्याल से कटरीना ने उन किरदारों को विश्वास के साथ निभाया भी।”

    katrina kaif

    ‘भारत’ में अपने किरदार की सराहना करने को लेकर कटरीना ने अपने प्रशंसकों का आभार जताया है।

    फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही 42 करोड़ कमाने पर कटरीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *