Mon. Sep 30th, 2024

    कर्नाटक में कैगा जनरेटिंग स्टेशन (केजीएस) स्थित 220 मेगावाट की तीसरी परमाणु बिजली इकाई में बुधवार शाम से बिजली उत्पादन फिर से शुरू हो गया है। पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पोसोको) ने यह जानकारी दी। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की इस इकाई ने जनरेटर प्रोटेक्शन ऑपरेटेड के लिए पांच नवंबर को बिजली उत्पादन बंद कर दिया था।

    इसके साथ ही केजीएस में परमाणु बिजली की 220 मेगावाट की सभी चार इकाइयां बिजली उत्पादन करने लगी हैं। बुधवार को चारों इकाइयों ने लगभग 653 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया।

    आगामी एक दिसंबर को मद्रास परमाणु ऊर्जा स्टेशन (एमएपीएस) की पहली 220 मेगावाट इकाई में बिजली उत्पादन फिर से शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले वार्षिक रख-रखाव के लिए इसे 30 जनवरी, 2018 को बंद कर दिया गया था।

    एमएनपीसीआईएल की 220 एमबी की दो इकाइयां एमएपीएस में हैं। वहीं एनपीसीआईएल की 1,000 मेगावाट की दो इकाइयां तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिला के कुडनकुलम में हैं। इन इकाइयों ने बुधवार को औसतन 1,500 मेगावाट बिजली उत्पादन किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *