Sun. Feb 23rd, 2025
    Mandatory Credit: Photo by Richard Shotwell/Invision/AP/Shutterstock (10494913a) Rene Auberjonois at the International Myeloma Foundation 7th Annual Comedy Celebration in Los Angeles. Auberjonois, a prolific actor best known for his roles on the television shows "Benson" and "Star Trek: Deep Space Nine" and his part in the 1970 film "M.A.S.H." playing Father Mulcahy, died . He was 79 Obit Rene Auberjonois, Los Angeles, USA - 09 Nov 2013

    ‘स्टार ट्रेक’ और ‘बेनसन’ के लोकप्रिय वरिष्ठ अभिनेता रेने औबरजोनोइस का निधन हो गया। वह 79 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे। ‘स्टार ट्रेक’ के अभिनेता कैंसर से ग्रसित थे और आठ दिसंबर यानी रविवार को वह इस भयंकर बीमारी से जंग हार गए। उन्होंने अपने घर पर ही आखिरी सांस ली।

    न्यूयॉर्क में जन्मे औबरजोनोइस ने 1960 में अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं 1970 में वह फिल्म स्टार के तौर पर उभरे। वहीं उन्होंने 1980 से 1990 तक टेलीविजन पर भी काम किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *