Sat. Jan 11th, 2025
    सुषमा स्वराज

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक और साहसी मिसाल देते हुए सभी का दिल जीत लिया है। हुआ यह कि पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किये हुए कश्मीर में एक कैंसर पीड़ित ने दिल्ली आकर इलाज कराने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बदले में सुषमा स्वराज ने तुरंत ही उन्हें तत्कालीन वीज़ा देने का फैसला किया है।

    जाहिर है पाकिस्तान से बहुत से लोग भारत आकर अपनी बिमारियों का इलाज करवाते हैं। ऐसे में भारतीय सरकार सभी पीड़ितों को वीज़ा जारी करती है। इस मामले में एक पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किये हुए कश्मीर छेत्र से 24 साल के कैंसर से पीड़ित युवक ने दिल्ली आकर इलाज कराने की इच्छा जाहिर की। उनकी मनोकामना के बदले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें तुरंत ही मेडिकल वीज़ा देने का फैसल किया। सुषमा ने कहा कि कश्मीर भारत का ही अंधरुनी हिस्सा है जिसे पाकिस्तान ने धोके से कब्ज़ा लिया है।

    इसके पश्चात सुषमा ने कहा कि उन्हें पता है कि पाकिस्तान ने बहुत से लोग हैं जो भारत आकर अपना इलाज करवाना चाहते हैं लेकिन पाकिस्तानी सरकार उन्हें भारत जाने नहीं देती। सुषमा ने तो यहाँ तक कह दिया कि पाकिस्तान सरकार उन्हें ऐसे लोगों की बस नाम दे दे, बाकी भारत सरकार संभाल लेगी। लेकिन पाकिस्तानी सरकार ऐसा नहीं कर रही है और उनके नागरिक बड़ी बड़ी बिमारियों से जूझ रहे हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।