Sat. Nov 16th, 2024
    टीसीएस

    टाटा की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) इस बार करीब 28 हज़ार कॉलेज छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिये नौकरी देने जा रही है। टीसीएस इस बार पिछले तीन सालों में सबसे अधिक छात्रों को नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान करेगी।

    इसके पहले के 2 सालों में टीसीएस ने प्रतिवर्ष के हिसाब से अपने कैंपस प्लेसमेंट के तहत 20 हज़ार छात्रों की भर्ती की थी। टीसीएस की एचआर हेड अजोय मुखर्जी के मुताबिक “हम अपने व्यापार को लगातार बढ़ा रहे हैं, ऐसे में हमें अधिक ह्यूमन रिसोर्से की भी आवश्यकता पड़ेगी। हमने इस साल के मध्य तक ही करीब 16 हज़ार लोगों को भर्ती कर लिया है।”

    टीसीएस ने सितंबर तिमाही में करीब 10,227 लोगों को नौकरी पे रखा था, इसी के साथ उसने भर्ती को लेकर पिछली दस तिमाहीयों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था। कंपनी के अनुसार नए लोगों की भर्ती कुल स्टाफ में बढ़ोतरी के तहत होगी, न कि जिन लोगों ने पहले कंपनी को छोड़ दिया है, उनकी जगह को भरने के लिए।

    टीसीएस के मुताबिक इसी के साथ ही वो अपने कर्मचारियों के हित को लेकर बेहद सजग है। कंपनी अपने कर्मचारियों को लगातार बेहतर भत्ते उपलब्ध करवा रही है। इस तरह से कंपनी अपने स्टाफ का पूरा ख्याल रख रही है।

    टीसीएस ने बताया है कि वो नए लोगों कि भर्ती के साथ अब उन्हे दी जाने वाली शुरुआती तनख्वाह में बढ़ोतरी करना चाहती है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *