के एल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करने के एक मजबूत दावेदार हैं, लेकिन बैटिंग टीम के कोच संजय बांगर ने कहा कि ” के एल राहुल ने आउट होने के नए तरीके ढूंढ लिये हैं, और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहें है”।
राहुल ही एक ऐसे प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होनें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहें अभ्यास मैच में पहली इनिंग में रन नहीं बनाए, भारतीय टीम ने इस चार दिन के अभ्यास मैच में पहली इनिंग में 358 रन बनाए। के एल राहुल इस मैच में दूसरे दिन के पहले घंटे मे ही अपना विकेट 3 रन बनाकर खो बैठे।
इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली के साथ चार और खिलाड़ियों ने अर्धशतक बनाए जिसमें ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाह, हनुमा विहारी, पुजारा और रहाणे शामिल हैं, और इससे भारत के बैटिंग कोच बहुत खुश हैं। बांगर ने कहा कि राहुल अभी ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन उनको अपने कंधो पर जिम्मेदारी लेना सीखना चाहिए।
संजय बांगर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि “के एल राहुल एक अच्छे लय में दिख रहें हैं, लेकिन उन्होनें खुद को आउट करने के नए के तरीके ढूंढ लिये हैं, आज भी गेंद उनके बल्ले ,से दूर जा रही थी लेकिन वह इसे खेल बैठे और अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन जो हमने देखा उन्होने इस मैच की बाकी गेंदो को अच्छी तरीके से खेला था को बहुत, औऱ वह अपने हिट से थोड़ा सा चूक गए”।
” कोच ने कहा कि हम उनकी प्रतिभा के बारे में जानते अगर वह अपने प्रदर्शन को निखारते है तो वह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। वह अब एक युवा खिलाड़ी नही हैं और यह उनका दूसरा विदेश की टूर हैं, उन्होनें अबतक 30 टेस्ट मैच खेले हैं तो ऐसे में उनको अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए”।
संजय बांगर ने कहा कि पहले टेस्ट मैच के लिए अभी ओपनिंग और छठे नंबर के लिए अभी बल्लेबाज नहीं चुने गए हैं और कहा कि यह अभ्यास मैच की दूसरी इनिंग के बाद सुनिश्चित होगा की राहुल, मुरली विजय, हनुमा विहारी और रोहित शर्मा में से किसको ओपनिंग और नंबर छह के लिए चुना जाए।