Tue. Dec 24th, 2024

    तिरुवनंतपुरम, 21 मई (आईएएनएस)| केरल के 9,941 राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 20.86 लाख स्कूली बच्चों को जुलाई से अपने स्कूलों में हाईटेक आईटी प्रयोगशालाओं की सुविधाएं प्राप्त होंगी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    केरल इन्फ्रास्ट्रक्च र एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (काइट) के वाइस चेयरमैन और कार्यकारी निदेशक के. अनवर सादात ने आईएएनएस से कहा कि राज्य के 9,941 स्कूलों में 55,086 लैपटॉप व यूएसबी स्पीकर और 23,170 मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर की आपूर्ति के आदेश जारी किए गए हैं।

    सादात ने कहा, “स्कूलों में हाईटेक लैब जुलाई से लगा दी जाएंगी। इसकी तैयारी के लिए छुट्टियों के समय स्कूलों के 76,349 शिक्षकों को आईटी की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *