Tue. Sep 17th, 2024
    आरबीआई की एमपीसी बैठक

    तिरुवनंतपुरम, 1 जुलाई (आईएएनएस)| केरल के कृषि मंत्री वी.एस. सुनीलकुमार, राज्य के शीर्ष अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 10 जुलाई को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास से मुलाकात करेंगे।

    सुनीलकुमार ने आईएएनएस से कहा कि बैठक राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी) द्वारा पिछले महीने प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में दिए गए एक विज्ञापन के मद्देनजर आगे की कार्यवाही को लेकर होगी। इन विज्ञापनों में किसानों से एक अगस्त से कर्ज की वसूली की घोषणा की गई है।

    सुनीलकुमार ने कहा, “पिछले साल की बाढ़ के मद्देनजर केंद्र ने 31 दिसंबर, 2019 तक केरल में कृषि ऋण वसूली पर रोक की घोषणा की थी। अब एसएलबीसी का कहना है कि रोक 31 जुलाई तक समाप्त हो जाएगी, जो हमें स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन व मैंने एसएलबीसी से मिलकर समय सीमा को बदलने पर अपनी असहमति जाहिर की। हम 10 जुलाई को अपना मामला आरबीआई गवर्नर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *