तिरुवनंतपुरम, 2 जुलाई (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने मंगलवार को विधानसभा को सूचित किया कि केरल के स्थानीय प्रवासी आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में कैसे भाग ले सकते हैं, इस पर उनकी सरकार विचार-विमर्श शुरू करेगी।
इससे पहले विपक्ष के उपनेता एम.के. मुनीर ने जोर देकर कहा, “केरल प्रवासी, जो कई दशकों से केरल की अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहे हैं, उन्हें मताधिकार मिलना चाहिए। यही समय है जब हमें इस बाबत फैसला करना चाहिए।”
मुनीर ने कहा, “आज प्रवासियों के मताधिकार को लेकर लोकसभा और यहां तक कि न्यायपालिका द्वारा भी स्थिति को साफ कर दिया गया है।”
उन्होंने कहा, “आज कनाडा और अमेरिका के प्रवासी देश से बाहर रहते हुए भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।”
मुनीर ने कहा, “इसलिए मैं केरल सरकार से आग्रह करना चाहूंगा कि अगले वर्ष जब स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, ऐसे में हमें चाहिए कि हम देखें कि कैसे हम अपने प्रवासियों को चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति दे सकते हैं। हम उनके लिए प्रॉक्सी या यहां तक कि पोस्टल वोट जैसे विकल्पों पर गौर कर सकते हैं।”
ताजा आकंड़ों के अनुसार, 21 लाख केरल प्रवासी पूरी दुनिया में हैं, ऐसे में यदि इन्हें मौका दिया जाए तो यह अच्छी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।