Fri. Aug 8th, 2025
congress

तिरुवनंतपुरम, 7 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केरल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीकाराम मीणा से अपने गृह जिलों के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों के डाकमतों को रद्द करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा द्वारा डाकमतों में गड़बड़ी पाए जाने व इसकी जांच के आदेश देने के बाद की है।

इस बैठक में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्य पार्टी प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन द्वारा दिया गया पत्र सौंपा और पुलिस अधिकारियों को फिर से नए सिरे से वोट देने के अवसर की मांग की।

इस प्रतिनिधिमंडल में मौजूदा विधायक व वाडाकरा से उम्मीदवार के.मुरलीधरन, मवेलिकारा सांसद व उम्मीदवार कोडिकुन्निल सुरेश व वरिष्ठ पार्टी विधायक के.सी.जोसेफ व वी.एस.शिवकुमार शामिल थे।

केरल में 23 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था।

दो पुलिस अधिकारियों के डाक मतपत्रों पर बातचीत के एक ऑडियो क्लिप के मीडिया में आने के बाद बेहरा ने केरल पुलिस एसोसिएशन के माकपा समर्थित पदाधिकारियों द्वारा अनियमितताओं के आरोपों को लेकर खुफिया शाखा द्वारा जांच के आदेश दिए।

बेहरा के पास जमा की गई चार पृष्ठों की रिपोर्ट में गड़बड़ी के संकेत हैं और इसमें दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इसके अलावा व्यापक जांच की सिफारिश की गई है।

इस एसोसिएशन में 58,000 पुलिस अधिकारी है और इसका नेतृत्व माकपा के करीबी लोग करते हैं।

इस बीच इससे जुड़े सूत्रों ने कहा कि बेहरा इस मुद्दे पर मीणा को एक रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और व्यापक जांच का आदेश देंगे।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *