Mon. Dec 23rd, 2024
    Nipah virus in hindi

    कोचि, 3 जून (आईएएनएस)| केरल में उस युवक की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके निपाह वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। एर्नाकुलम स्वास्थ्य प्रशासन ने कहा कि पुणे विरोलॉजी लैबोरेटरी से युवक की जांच रिपोर्ट सोमवार को आ सकती है।

    युवक का इलाज यहां एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

    स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने ऑनलाइन मीडिया के उन दावों को नकार दिया जिनमें कहा गया है कि इलाज करा रहा युवक निपाह वायरस से संक्रमित है।

    उन्होंने कहा है कि युवक के जांच परिणामों के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।

    उन्होंने इसका भी आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।

    पिछले साल मई में कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में निपाह (एनआईवी) वायरस के 22 मामलों में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों में इसका भारी डर बैठ गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *