वेस्टइंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने कहा है कि वह इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि भारत के कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में इतने नाटकीय क्यों हो रहे हैं। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज में कोहली ने केसरिक विलियम्स के ‘नोटबुक टिक’ का नाट्य रूपांतरण किया। इसके बाद वह चेन्नई में खेले गए वनडे में रवींद्र जडेजा के रन आउट होने पर मैदानी अंपायर पर भी डगआउट में बैठकर झुझलाते हुए नजर आए।
दूसरे वनडे में कोहली पहली गेंद पर आउट हो गए थे और इसी मैच में जब पोलार्ड बिना खाता खोले आउट हुए तो भी कोहली ने कुछ नाटकीय अंदाज में इसका जश्न मनाया।
दूसरे मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में पोलार्ड ने कहा, “आपको उनसे पूछना होगा कि वह क्यों इतने नाटकीय हो रहे हैं। मैं उनकी तरफ से इस बात का जवाब नहीं दे सकता। आप उनसे यह सवाल पूछिए और उनको जवाब देने दीजिए। मैं इसका कारण नहीं जानता। मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है।”
दूसरे वनडे में विंडीज को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने उसके सामने 388 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसके सामने विंडीज 280 रनों पर ढेर हो गई।
मैच को लेकर पोलार्ड ने कहा, “एक समय तक हम अच्छी स्थिति में थे और अगर आप लगातार विकेट खोते रहोगे और आप बैकफुट पर ही रहोगे। यहीं हम मात खा गए और हम इस बात को कबूल करते हैं।”
उन्होंने कहा, “388 रनों का पीछा करने के लिए खिलाड़ियों को खुलकर खेलना होता है।”