Sat. Jan 18th, 2025
    Kane Williamson

    टांटन (इंग्लैंड), 9 जून (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन इन दिनों काफी खुश हैं। इसका कारण यह है कि उनकी टीम ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन जीत हासिल कर ली है।

    न्यूजीलैंड टीम ने अपने तीसरे मैच में शनिवार को अफगानिस्तान को हराया। उससे पहले, उसने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया था।

    अफगानिस्तान पर मिली सात विकेट की जीत के बाद विलियमसन ने कहा कि यह उनकी टीम के लिए ‘परफेक्ट स्टार्ट’ है।

    इस मैच में 79 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले विलियमसन ने कहा, “आप हर मैच जीतने के लक्ष्य के साथ खेलते हैं। इस लिहाज से हमारी अब तक की यात्रा काफी अच्छी रही है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह आगे भी जारी रहेगी।”

    कीवी टीम ने जेम्स नीशम (5 विकेट) और लॉकी फग्र्यूसन (4 विकेट) की बदौलत अफगान टीम को 172 रनों पर सीमित किया और फिर तीन विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

    कीवी टीम अब अपना अगला मैच 13 जून को लंदन में भारत के साथ खेलेगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *