बेंगलुरू, 10 मई (आईएएनएस)| केनरा बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसका निवल घाटा 522 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के घाटे 4,860 करोड़ रुपये से कम है।
बैंक को इससे पहले तीसरी तिमाही में 318 करोड़ रुपये का निवल लाभ हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय पिछले साल की समान अवधि से 21 फीसदी बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले बैंक की कुल आय में 3.6 फीसदी की वृद्धि हुई।
बैंक ने कहा, “आलोच्य तिमाही में ब्याज से प्राप्त आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.7 फीसदी बढ़कर 12,139 करोड़ रुपये हो गई।”