Mon. Dec 23rd, 2024
    रोहित शर्मा

    अनियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनका पक्ष आगामी विश्व कप के लिए अपनी तैयारी के हिस्से के रूप में कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना चाहता था और इसलिए पांचवें एकदिवसीय मैच में पहले बल्लेबाजी करना बेहतर समझा।

    रोहित ने यह जानने के बावजूद कि वेस्टपैक स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी, उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

    पोस्ट- मैच समारोह में रोहित ने कहा, ”  मैंने पिच के बारे में टॉस से पहले जान लिया था और मुझे पता था कि पिच पर नमी है, जो कि तेज गेंदबाजो को शुरूआत में मदद करेगी। एक टीम के रूप में हम देखना चाहते थे कि विश्वकप से पहले ऐसी परस्थितियों में हम कैसा प्रदर्शन करेंगे। इसलिए मैंने हम सबको इस परिस्थिति में डाल दिया था।”

    उन्होने आगे कहा, ” हां हमने शुरूआत में चार विकेट जल्द गंवा दिए थे, लेकिन इससे हमे यह सीख मिली की जब गेंद स्विंग रही हो तो कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए, जहां परिस्थितियां आसान नही थी। अब लड़को को पता लग गया है यहां कैसे खेलना है। पहले 30 ओवर तक रन रेट कुछ खास नही रहा लेकिन फिर भी हम 250 रन बनाने में कामयाब रहे।”

    भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज जीत है, जो भारत की न्यूजीलैंड की धरती पर अबतक की सबसे बड़ी सीरीज जीत रही है। भारत सबसे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर 1967 में आया था, जिसमें रोहित ने कहा यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

    रोहित ने आगे कहा, ” यहा आकर न्यूजीलैंड को 4-1 से हराना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली, इसलिए हमारी टीम के लिए यह एक महान सीरीज है। इससे पहले हम यहा 4-0 से हारे थे। उस समय हमें अपने आप को साबित करने का मौका नही मिला लेकिन इस बार हमने अच्छी क्रिकेट खेली,  जैसे हम पिछले 8 या 10 महीने से खेलते आए है।”

    उन्होने आगे कहा, ” हम विश्वकप के लिए बहुत सही तरीके से तैयारी करना चाहते है, इसलिए हम अपने सभी संयोजनो को अजमाना चाहते है। अगर सीरीज लाइन में होती, तो हम दो स्पिनरो तीन सीमर और केदार के साथ खेलते, लेकिन श्रृंखला में जीत के साथ। हम संयोजन में का प्रयास करना चाहते है।”

    स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज ने केदार जाधव की सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति टीम को संतुलन प्रदान करती है।

    उन्होंने कहा, “केदार हमें एक दूसरे स्पिनर के रूप में संतुलन प्रदान करते हैं। मैं उन्हें एक उचित स्पिनर मानता हूं क्योंकि हर खेल में वह 6 या 7 ओवर गेंदबाजी करते हैं और साथ ही एक विकेट भी हासिल करते हैं। आज भी केन विलियमसन का विकेट एक महत्वपूर्ण विकेट था और वह गेंदबाजी करने आए और उन्होने उस साझेदारी को तोड़ दिया।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *