Sun. Jan 19th, 2025
    अंबाती रायडू

    आईसीसी विश्वकप 2019 का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला है। सभी 10 टीमें जो विश्वकप में भाग ले रही है उन्होने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें हर टीम ने कुछ हैरान करने वाले नाम जोड़े और निकाले है।

    भारतीय क्रिकेट टीम के साथ भी यह मामला कुछ अलग नही है जिसमें अंबाती रायडू और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को शामिल नही किया है और उनकी जगह दिनेश कार्तिक और केएल राहुल को टीम में रखा है।

    15 खिलाड़ियों की इस सूची में एक और नाम केदार जाधव का था, जो खुद अपने दम पर यहां तक पहुंचे थे। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंतिम लीग मैच खेलते हुए, जाधव ने अपने कंधे पर चोट को पाया है।

    उस मैच के दौरान यह आलराउंडर खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बाउंड्री बचा रहा था और इस दौरान वह अपने कंधे को चोट जा पहुंचा, और इसके परिणामस्वरुप उन्हे आईपीएल के शेष बचे सीजन से बाहर होना पड़ा।

    अगर जाधव समय पर अपनी चोट से उभर नही पाते है, तो उन्हें अपनी चोट के कारण विश्वकप की भागीदारी खोनी पड़ सकती है। अगर ऐसे होता है, यहां पर तीन ऐसे खिलाड़ी है जो विश्वकप में उनकी जगह ले सकते है।

    अंबाती रायडू

    अंबाती रायडू

    अंबाती रायडू पहला नाम है जो चयनकर्ताओं के दिमाग में तब आएगा जब यह जाधव के लिए विकल्प खोजने की बात होगी। रायडू रिजर्व टीम के सदस्यों में से एक हैं और विश्व कप टीम के फ्रंट-लाइन सदस्य के रूप में इंग्लैंड के लिए प्रस्थान करने वाली बस को याद करने के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण थे।

    इस आईपीएल संस्करण में रायडू अपने बल्ले के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे है। आंध्र-प्रदेश के इस बल्लेबाज ने इस आईपीएल सीजन में 20 की औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से केवल 219 रन बनाए है।

    हालांकि, रायडू के अंतरराष्ट्रीय आकड़े एक अलग रिकॉर्ड बयां करते है, जिसमें उन्होने लगभग 50 के औसत के साथ रन मारे है, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल है। चयनकर्ता इन आकड़ो पर विचार कर सकते है अगर विश्वकप में केदार जाधव की जगह चयन की बात आती है।

    ऋषभ पंत

    ऋषभ पंत

    एक और नाम जो दिमाग में आता है वो है ऋषभ पंत का होगा। पंत एक आक्रमक हिटिंग करने वाले बल्लेबाज है जो आसानी से गेंद को मैदान से बाहर मारते है। लेकिन कई बार उनकी आक्रमकता उन पर भारी पड़ जाती है और वह एक उपहार के तौर पर अपना विकेट दे देते है। यही एक मुख्य कारण है जिसके चलते उनसे आगे विश्वकप की टीम में दिनेश कार्तिक को चुना है।

    रायडू की तरह, पंत को भी विश्वकप के लिए एक रिजर्व खिलाड़ी के रुप में रखा गया है। इस समय दिल्ली का यह युवा बल्लेबाज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहा है। जहां वह अपने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल से सबको प्रभावित कर रहे है।

    जब 50 ओवर के खेल की बात आती है तो पंत के आकड़े भी कुछ खास नही रहे है। विश्व कप के लिए जाधव के विकल्प की तलाश के दौरान उनका नाम निश्चित रूप से चयनकर्ताओं के दिमाग में होगा।
    मनीष पांडे

    मनीष पांडे

    कुछ महीने पहले, किसी ने कल्पना नहीं की होगी कि मनीष पांडे के पास विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका है। और अभी तक यही स्थिति है।
    दांए हाथ के इस बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम में 2015 में डेब्यू किया था, लेकिन वह टीम में अब तक अपना स्थान पक्का नही कर पाए है। वह राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए कभी भी निरंतरता के साथ बल्लेबाजी नही कर पाए है, इसलिए वह टीम के लिए बहुत लंबे समय तक नही खेल पाए है।
    पांडे के लिए आईपीएल एक पिछला सीजन बेहद खराब रहा था और इस सीजन की शुरुआत में वह बल्ले के साथ संघर्ष कर रहे थे। लेकिन उन्होने एसआरएच के लिए एक शानदार कमबैक किया और 44 की औसत से 314 रन बनाए।
    पांडे ने डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के जाने के बाद अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए टीम के लिए लगातार तीन अर्धशतक जड़े जिससे उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही।
    यह सब करने के बाद एक बार भी चयनकर्ताओं की उनके ऊपर आंख होगी। अगर टीम को विश्वकप के लिए मिडल-ऑर्डर में थोड़े अनुभवी खिलाड़ी की जरुरत होगी तो केदार जाधव की जगह उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *