Wed. Jan 22nd, 2025
    केदार जाधव

    भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैड और वेल्स में 30 मई से शुरु होने वाले विश्वकप से पहले एक अच्छी खबर है उनकी टीम के आलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव को टूर्नामेंट से पहले फिट घोषित कर दिया गया है। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कंधे की चोट के कारण केदार जाधव इंग्लैंड के लिए रवाना नही हो पाएंगे। जधाव को हाल में संपन्न आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बाउंड्री में फिल्डिंग करते हुए चोट आई थी।

    जिसके बाद वह टीम के लिए प्लेऑफ और फाइनल मैच खेल पाए थे और विश्वकप के लिए अपने स्थान को भी संदेह में डाल दिया था। हालांकि, अब एमएसके प्रसाद ने घोषणा की है कि जाधव ने अपनी पूरी फिटनेस हासिल कर ली है। भारत के पूर्व विकेटकीपर ने खुलासा किया है कि चयनकर्ताओं को एक मेडिकल सर्टिफिकेट मिला है, जिसने जाधव को इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले मार्की इवेंट के लिए फिट घोषित किया है। प्रसाद ने यह भी कहा कि जाधव बुधवार (22 मई) को पूरी टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

    मुख्य चयनकर्ता ने क्रिकेटनेक्सट से बात करते हुए कहा, ” हमें एक मेडिकल सर्टिफिकेट मिला है जिसमें जाधव को विश्वकप के लिए फिट घोषित किया गया है। वह बुधवार को बाकि टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।”

    बीसीसीआई ने पिछले दो हफ्तों में जाधव के पुनर्वास में मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया से टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को वापस बुलाया था। मुंबई में पिछले गुरुवार को बल्लेबाज ने फिटनेस टेस्ट से पहले दोनों ने मुंबई में रहकर एक साथ काम किया।

    प्रसाद ने कहा, ” हमें सोमवार को फरहार्ट से फिटनेस सर्टिफिकेट मिला और हम इस रिपोर्ट से संतुष्ट है। जाधव दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए उपस्थित रहेंगे।”

    भारत अपने 2019 विश्वकप अभियान की शुरआत दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को करेगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *