इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप के लिए अब महज कुछ दिनो का ही समय बाकि है और इसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पसंदीदा टीमो में से एक माना जा रहा है। हालांकि, टीम के अहम खिलाड़ियो में से एक केदार जाधव कंधे पर आई चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट में बाहर हो सकते है। वह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे है।
अपने आखिरी मैच में वह रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। उनकी चोट की यह खबर चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी। पोस्ट मैच समारोह पर फ्लेमिंग ने कहा, ” इस बारे में नही सोचे की हम उन्हें दोबारा इस टूर्नामेंट में नही देख पाएंगे…लेकिन यह अच्छा नही लगता है।”
सीएसके को अपने लीग चरण के आखिरी मैच में पंजाब की टीम के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम अब भी अंक तालिका में शीर्ष पर है। एमएस धोनी के नेतृत्व में खेल रही चेन्नई की टीम ने आईपीएल 2019 में प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालीफाई किया है। जैसे की अब जाधव आईपीएल से बाहर हो गए है, यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी जगह प्लेइंग-11 में कौन लेता है। वह एक ऐसे खिलाड़ी थे जो चेन्नई के लिए निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाते थे।
जाधव को लगी चोट
जाधव पिछले एक साल में कई बार इंजरी से गुजरे है। पिछले साल भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वह हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे। उन्होने टीम में दोबारा वापसी यूएई में खेले गए एशिया कप के दौरान की थी।
जहां तक विश्व कप का सवाल है, भारतीय टीम प्रबंधन दाएं हाथ के बल्लेबाज को जल्द से जल्द फिट होने की कामना करेगा। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्प्टन के रोज बाउल में 5 जून को होगा।