Wed. Jan 22nd, 2025
    केदार जाधव

    आगामी विश्वकप में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 का अभिन्न हिस्सा, केदार जाधव इंडियन प्रीमियर में चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और वह अब तक इस चोट से उभर नही पाए है। जाधव, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते है और उन्हे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पांच मई को बाउंड्री के पास फिल्डिंग करते वक्त चोट आई थी।

    22 मई तक टीमें अपनी 15 सदस्यीय टीमो में बदलाव कर सकती है और अगर जाधव निर्धारित समय तक फिट नही फिट नही हो पाते है तो टीम को उनका प्रतिस्थापन ढंढना होगा। नवनीतम रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट केदार जाधव की निगरानी कर रहे है।

    बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को दिन-प्रतिदिन के आधार पर जाधव की पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया से अवगत कराया गया है। वे फिजियो फरहार्ट के साथ मिलकर अपनी फिटनेस पर काफी नजर रख रहे हैं। यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या जाधव टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त फिट होंगे या नहीं, लेकिन अगले सप्ताह निर्णय लिया जाएगा, शायद 22 मई को भारतीय टीम की विदाई की तारीख के रूप में देर हो चुकी है।”

    अक्षर पेटल और अंबाती रायडू?

    राष्ट्रीय चयनकर्ता ने मंगलवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडिया-ए की टीम की घोषणा की है और वहां जाधव की उपस्थिती को लेकर बात की गई। स्रोत रिपोर्ट के माध्यम से, यह भी पता चला है कि अगर किसी की आवश्यकता होती है, तो अक्षर पटेल या अंबाती रायुडू संभावित प्रतिस्थापन होंगे।

    सूत्र ने आगे कहा, ” चयनकर्ताओं ने सभी आधार ढकने के लिए पांच स्टैंडबाई नामित किए है। जैसे की जाधव एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज है, तो चयनकर्ता उनके स्थान पर या तो अंबाती रायडू या अक्षर पटेल को ले सकते है, जो जाधव की जगह कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते है। तीन अन्य स्टैंडबाई जो है उसमें ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और नवदीप सैनी का नाम शामिल है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *